राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के से मची तबाही जानें- कुल नए मामले

img

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक उत्तरी और पूर्वी दिल्ली में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 113 मामले आ चुके हैं, जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं। राहत देने वाली बात ये है कि अब तक मलेरिया से कोई मौत नहीं हुई है, जबकि पिछले साल एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

Dengue and Malaria

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मलेरिया के इस सप्ताह आठ मामले आए हैं। इसके बाद कुल संख्या 113 हो गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सात और साउथ दिल्ली में एक मामला सामने आया है। हालांकि मलेरिया का इस सप्ताह पूर्वी दिल्ली से कोई मामला सामने नहीं आया है।

वहीं, इस साल तक डेंगू के अब तक कुल 341 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है। पिछले साल अब तक कुल 266 मामले आए थे, वहीं इस सप्ताह दिल्ली में डेंगू के 68 मामले सामने आए हैं। इसमें पूर्वी दिल्ली में 11, उत्तरी में 21 और दक्षिणी दिल्ली में 17 नए मामले इस सप्ताह सामने आए हैं। इसके अलावा एनडीएमसी समेत अन्य क्षेत्रों में भी 19 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस सप्ताह चिकनगुनिया के कुल दो मामले सामने आए हैं।

अपने घर के कूलर का पानी हर सप्ताह बदलें, घर की छत पर खुले में कोई ऐसी चीज या बर्तन न रखें जिसमें बारिश का पानी एकत्र हो सकता हो। घर के आसपास कहीं पानी भी एकत्र न होने दें। अश्वनी त्यागी ने कहा कि अगर हमने इन सब बातों का पालन कर लिया तो समझिए स्वस्थ रहने के गुर सीख लिए।

Related News