Akhilesh Yadav को चुनाव के बाद पहला बड़ा झटका (?), अमित शाह और Om Prakash Rajbhar की मुलाकात को लेकर लग रही ये अटकलें, जानें

img

क्या ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को धोखा देंगे ? चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही अटकलें लगायी जा रही थी कि ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का अगला कदम क्या होगा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर क्या एक बार फिर यूटर्न लेकर बीजेपी सरकार में शामिल होंगे? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े ओपी राजभर की भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसकी आधिकारिक पुष्टि तो अभी नहीं हो पाई है, लेकिन राजभर बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। वहीँ उनके पुत्र का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।Om Prakash Rajbhar - Akhilesh Yadav

सियासी गलियारों में आम चर्चा है कि ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2017 में उन्होंने बीजेपी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था और योगी सरकार में मंत्री भी बने थे, हालाँकि बाद में वह बागी हो गये और हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अहम गठबंधन साथी रहे। वैसे चुनाव में सपा गठबंधन की हार के बाद से ही अटकलें लगने लगीं थी कि राजभर एक बार फिर रास्ता बदल सकते हैं।

खबरों के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुलाकात की। बैठक में सुनील बंसल भी मौजूद थे। चारों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे की बातचीत हुई। वहीँ, बीजेपी या सुभासपा किसी भी पक्ष से इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की गई है।

गौरतलब है कि ओपी राजभर यदि सपा (Akhilesh Yadav) का साथ छोड़ते हैं तो 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगेगा, वहीं बीजेपी राजभर के सहारे पूर्वांचल के कुछ जिलों में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहेगी। इन क्षेत्रों में राजभर की पार्टी की पकड़ मजबूत हो चुकी है। ओपी राजभर की पार्टी ने इस चुनाव में 6 सीटों पर कब्जा किया है। बीजेपी गठबंधन ने जहां 273 सीटों पर जीत हासिल की है तो वहीँ सपा गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया।

Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन स्कीम यूपी में हो सकती है लागू !

Related News