जानें- डिप्रेशन और साधारण उदासी में क्या है अंतर और इसके लक्षण

img

जीवन में कभी-2 इंसान मानसिक रूप से डिप्रेशन में चला जाता हैं क्योंकि डिप्रेशन एक ऐसे बीमारी हैं जो कभी ख़त्म नहीं होती और न ही इसकी कोई दवा होती हैं। जैसे कोविड परेशानियों की बात करें तो शरीर में कमजोरी और तरह-तरह के लक्षणों के साथ कोविड ने लोगों के शरीर को कई तरह से तोड़ा है, पर वहीं इसने उनको मानसिक तौर पर भी कम प्रभावित नहीं किया।

 

depression

हालांकि जानकारी के अभाव में लोग उन परेशानियों को एंग्जाइटी या डिप्रेशन जैसी प्रॉब्लम्स से जोड़ नहीं पाएं, पर मानसिक तौर पर उनके साथ होने वाले उतार-चढ़ाव बहुत हद तक इन्हीं दोनों दिक्कतों के लक्षण रहे।

डिप्रेशन और साधारण उदासी में क्या है अंतर और इसके लक्षण

साधारण उदासी एक लिमिटेड टाइम ड्यूरेशन की होती है और उसकी एक कोई खास वजह भी हो सकती है, जो संबंधित व्यक्ति को पता हो कि उसे वह बात नहीं अच्छी लगी तो वह उदास है पर डिप्रेशन या एंग्जाइटी के वक्त महसूस होने वाली उदासी लिमिटेड टाइम ड्यूरेशन की नहीं होती।

ये लंबे समय तक स्थिर रहती है और धीरे-धीरे पेशेंट के दिलो-दिमाग पर हावी होने लगती है। इसके साथ उसके असर से पेशेंट की नींद भी कम खराब होने लगती है। बेवजह ही लोगों से बात-बात पर चिड़चिड़ापन भी होने लगता है।

एंग्जाइटी या डिप्रेशन किस हद तक हो सकता है खतरनाक

अक्सर लोग समाज क्या सोचेगा, इस बात की चिंता करते हुए एंग्जाइटी या डिप्रेशन के लक्षण समझ में आने के बावजूद मनोचिकित्सक की मदद नहीं लेते हैं। ऐसा करके वह अपना ही नुकसान करते हैं क्योंकि खुद से वह अपनी एंग्जाइटी के न तो सही कारण को समझ पाते हैं और न ही उनका सही सॉल्यूशन ढूंढ़ पाते हैं।

ऐसे में धीरे-धीरे उनकी एंग्जाइटी बढ़ती है और उनके नॉर्मल बिहेवियर में लगातार किसी न किसी तरह की गिरावट आती ही जाती है। पेशेंट का गुस्सा बढ़ेगा, उसे ज्यादा लोगों से मिलना अच्छा नहीं लगेगा और इसी तरह से एंग्जाइटी के बढ़ते-बढ़ते डिप्रेशन की नौबत आ जाती है और फिर एक दिन पेशेंट हारकर खुद को खत्म करने के बारे में भी सोचने लगता है।

ग्जाइटी और डिप्रेशन को कैसे करें दूर

हेल्दी बॉडी के लिए बैलेंस्ड डाइट का बहुत बड़ा रोल होता है और जाहिर सी बात है कि हमारी बॉडी हेल्दी होगी, तो हमारे अवसादग्रस्त होने के चांसेज भी कम ही होंगे। इसी के साथ कुछ स्पेशल फूड भी हैं जो डिप्रेशन से निजात दिलाने में हमारी बहुत मदद करते हैं।

इनमें दूध से बने प्रोडक्ट्स, केला और ऑरेंज जैसे फ्रूट्स और खासतौर पर ग्रीन टी का अहम योगदान है। डिप्रेशन के दौरान हमारे ब्रेन में लगातार कम होने वाले हॉर्मोन (हमें खुश रखने वाला हार्मोन) को फिर से तैयार करने में ग्रीन टी और मिल्क प्रोडक्ट्स का बहुत बड़ा रोल होता है।

 

 

Related News