जानिए क्या है कोरोना वायरस का लक्षण, कैसे करना है बचाव

img

चीन में फैले कोरोना वायरस दुनियाभर में सुर्ख़ियों का हिस्सा बना हुआ है, जिसके बाद लोग इसको जानने और बचे रहने की कोशिश कर रहे हैं. वहीँ इस वायरस के लक्षण भारत में भी दिखे है. आपको बता दें कि मुंबई में दो संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही और पता लगाया जा रहा है कि क्या ये वायरस के ही लक्षण है. दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


वहीं फिलहाल, उनका परीक्षण कराया जा रहा है. इस बीच कोरोना वायरस से चीन में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 830 लोग संक्रमित हैं. आइए जानते हैं कोरोना क्या है और कैसे करें बचाव….

क्या है कोरोना वायरस:

कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है.

क्या हैं इसके लक्षण:

कोरोना वायरस के मरीजों में जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है.

अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है. लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर ही चिकित्सक इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि अब इसकी दवा भी खोजी जा रही है.

ये हैं बचाव के उपाय:

-अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें.

-खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें.

-जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें.

-इसके अलावा खाने को अच्छे से पकाएं, मीट और अंडों को भी पकाकर ही खाएं. जानवरों के संपर्क में कम आएं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी के कुछ वैज्ञानिकों ने इसकी वैक्सीन तैयार करने के फॉर्मूले का पहला पड़ाव पार कर लिया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक दवा का ऐलान किया जा सकता है.

वहीं भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई व कोलकाता हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की एहतियातन थर्मल स्कैनर के जरिए जांच करने के निर्देश दे दिए हैं. इस संबंध में विमानों में भी घोषणाएं की जा रही हैं. चीन जाने वाले और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया गया है.

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चला ये देश, अपने यहां शुरू किया मोदी सरकार का ये काम

Related News