जानिए इस विमान बनाने वाली कंपनी को कोरोना से क्यों है डर, सामने आई वजहें

img

कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है, जिससे इंसान के साथ अब व्यापार भी प्रभावित होने लगा है. आपको बता दें कि इंसान के साथ अब वाहन उद्योग से लेकर विमान निर्माण उद्योग तक कोरोना वायरस के प्रकोप से नहीं बच पा रहे हैं। चीन में फैला कोरोना वायरस का खतरनाक संक्रमण अब विमान निर्माण उद्योग को भी डराने लगा है।

गौरतलब है कि विमान बनाने वाली कंपनियों के ऊपर इसका भारी असर हुआ है और प्रमुख विमान निर्माता कंपनी बोइंग को जनवरी में एक भी नए विमान का ठेका नहीं मिला है। वहीं अमेरिका की सबसे बड़ी कार कंपनी जनरल मोटर्स ने दक्षिण कोरिया स्थित इकाई का परिचालन अगले सप्ताह आंशिक तौर पर निलंबित करने की बुधवार को घोषणा की।

आपको बता दें कि बोइंग के उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक विपणन) रैंडी टिनसेथ ने बुधवार को सिंगापुर एयर शो में कहा, ”हम अपने उपभोक्ताओं की तरह इस वायरस तथा इसके असर का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”इस बात में कोई शक नहीं है कि इसका असर होगा।

वहीं टिनसेथ ने कहा कि इस साल विमानन कार्गो कारोबार में वृद्धि स्थिर रह सकती है तथा विमानों की बिक्री की वृद्धि 2.5-2.7 प्रतिशत के पूर्वानुमान से कम रह सकती है। उन्होंने कहा, ”यदि माल की ढुलाई नहीं होगी, विमान नहीं उड़ेंगे, तो इस साल कार्गो बाजार में कोई वृद्धि हो पाना मुश्किल होगा। हमें इस कारोबार में 14 महीने का संकुचन दिख रहा है।

निर्भया केस- फांसी से बचने के लिए गुनहगारों ने चला नया पैंतरा, वकील ने कहा- ‘पागल’ है दोषी

Related News