जिस नियम से गुस्सा थे कोहली और भारतीय टीम, खुश करने के लिए अब ICC उसमें करेगी बदलाव

img

विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ICC से नाराज चल रहे हैं। दरअसल, भारत और इंग्लैंड सीरीज में ICC के दो नियमों पर खूब विवाद हुआ है। पहला नियम है DRS से जुड़ा सॉफ्ट सिग्नल और दूसरा है अंपायर कॉल। इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दोनों ही नियमों के हक में नहीं है किंतु अब ICC इन दोनों में से एक नियम को बदल सकती है।

Kohli

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ICC सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर सकती है। गुरुवार को ICC बोर्ड की वर्चुअल बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सॉफ्ट सिग्नल का मसला उठाया और उन्हें इस मसले पर दूसरे बोर्ड का भी समर्थन मिला। सभी सदस्य इस हक में थे कि अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल का नियम बदला जाना चाहिए।

एमसीसी भी सॉफ्ट सिग्नल नियम के हक में नहीं

खबरों की मानें तो मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी सॉफ्ट सिग्नल के विरूद्ध अपनी राय रखी थी। एमसीसी की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने सलाह दी थी कि मैदान के कुछ कैचों में अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को दरकिनार करना चाहिए। बता दें सॉफ्ट सिग्नल के मामले ने तब तूल पकड़ा जब भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टी20 में डेविड मलान ने सूर्यकुमार यादव का कैच लपका। मैदानी अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को सॉफ्ट सिग्नल के अंतर्गत OUT दिया किंतु तीसरे अंपायर को कैच पकड़ने या नहीं पकड़ने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के अंतर्गत सूर्यकुमार को OUT दे दिया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली इस नियम से नाखुश दिखे। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस नियम को तुरंत बदलने की मांग की। आकाश चोपड़ा का कहना था कि अंपायर 70 मीटर दूर पकड़े गए कैच पर OUT या नॉट OUT कैसे दे सकता है।

अंपायर कॉल नियम रहेगा बरकरार

ज्ञात करा दें कि विराट कोहली अंपायर कॉल नियम के विरूद्ध भी बोले थे किंतु ICC की क्रिकेट कमेटी ने इसे हटाने की सिफारिश को खारिज किया है। अनिल कुंबले की अध्यक्षता में कमेटी ने इस नियम को बरकरार रखने की बात कही है। ऐसे में ये नियम जारी रहने की उम्मीद है।

Related News