RCB की जीत से खुश नहीं हैं कोहली, टीम को दी सलाह, कही ये बात

img

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के विरूद्ध सुपर ओवर में मिली जीत के बाद कहा कि यदि आरसीबी को आगे इस तरह के हालातों से बचना है तो फील्डिंग में सुधार करना होगा तथा मामूली और छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा।

RCB IPL

विराट ने बताया कि मेरे पास मैच को बयां करने के लिए शब्द नहीं है क्योंकि ये बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा। हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की। उन्होंने बीच के ओवरों में संयम से काम लिया और ओस के प्रभाव का इंतजार करते रहे।

उन्होंने कहा कि फील्डिंग ऐसा विभाग है जिस पर हमें काम करते रहना होगा। यदि हमने कैच नहीं छोड़े होते तो यह मैच इतना करीबी नहीं होता। जैसे मैंने कहा कि हमने छोटी छोटी चीजों का फायदा नहीं उठाया। हमें इस पर कार्य करना होगा।

विराट ने बोले- बुमराह के साथ मुकाबला अच्छा रहा। लोग इस तरह का मैच देखना पसंद करते हैं। मगर हमें इस तरह के मैचों से सबक लेकर भविष्य में मैचों का बेहतर अंत करना होगा। मैं टीम से यहीं कहना चहूंगा कि दुबारा ऐसी स्थितियां ना पैदा करें।

 

 

Related News