सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कोहली ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

img

RCB के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के विरूद्ध मैच के दौरान IPL की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। विराट SRH के विरूद्ध मैच में आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे थ। मैच रेफरी वी. नारायण कुट्टी ने कोहली को कड़ी फटकार लगाई है।

Virat Kohli IPL Code of Conduct

IPL द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “कोहली को IPL की आचार संहिता के लेवल एक की धारा 2.2 का दोषी पाया गया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होता है।”

बता दें कि विराट कोहली हैदराबाद के विरूद्ध मुकाबले में महज 33 रन बना सके थे। कोहली को जेसन होल्डर ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने अपनी इस पारी में 29 गेंदों सामना किया और चार चौके लगाए। आउट होने के बाद कोहली मैदान से बाहर जाते समय काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने डग आउट में रखी कुर्सी पर तेजी से बल्ला मारा।

गौरतलब है हैदराबाद के विरूद्ध मुकाबले में RCB ने ग्लेन मैक्सवेल के 59 और कोहली के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में हैदराबाद की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर (54) और मनीष पांडेय (38) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और मैच छह रनों से हार गई।

 

Related News