कोलकाता टेस्ट में कोहली के शतक का कहर, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

img

कोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट ईडन में खेल रही है. बता दें कि कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच राजनीतिक रूप से भी काफी अहम था . वहीं भारतीय क्रिकेट के लिए इस मैच को ऐतिहासिक बताया गया था. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस मैच का उद्घाटन किया था, साथ ही उन्होंने टीम इंडिया से मुलाकात भी की थी. वहीं इसी मैच में उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त में कई सुनहरे रिकॉर्ड दर्ज रखने वाले विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. 31 साल के विराट ने ईडन गार्डन्स में एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दौरान शतक जड़ने का कारनामा किया है.

बता दें कि विराट कोहली भारत की ओर से पहला डे-नाइट टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.

भारत की ओर से पहला शतक

टेस्ट में: लाला अमरनाथ (1933/34)

डे-नाइट टेस्ट में: विराट कोहली (2019/20)

वनडे में: कपिल देव (1983)

डे-नाइट वनडे इंटरनेशनल में: संजय मांजरेकर (1991)

टी-20 इंटरनेशनल में: सुरेश रैना (2010)

नाइट टी-20 इंटरनेशनल में: रोहित शर्मा (2015)

गौरतलब है कि विराट ने ईडन गार्डन्स में एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दौरान शतक जड़ने का कारनामा किया है. वह भारत की ओर से पहला डे-नाइट टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करियर का यह 27वां टेस्ट शतक है. कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

रिकॉर्ड की बात करे तो कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 20 टेस्ट शतक ठोक दिए हैं जबकि रिकी पोंटिंग ने 19 टेस्ट शतक लगाए थे. कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ 25 शतकों के साथ टॉप पर हैं.

टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक

25 शतक: ग्रीम स्मिथ

20 शतक: विराट कोहली

19 शतक: रिकी पोंटिंग

15 शतक: एलन बॉर्डर/स्टीव वॉ/स्टीव स्मिथ

IND vs BAN: पिंक टेस्ट में आज ईडन रचेगा इतिहास, जानिए क्यों है आज का मैच ख़ास

Related News