T20 के बाद छिन सकती है कोहली की वनडे कप्तानी? बीसीसीआई अफसर के इस बयान से मचा बवाल

img

बीस ओवर वाले विश्वकप के ग्रुप मुकाबलों में ही शर्मनाक हारकर इस खिताबी सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में अहम बदलाव देखने को मिले हैं। हिट मैन शर्मा को विराट कोहली की जगह बीस ओवर के मैचों का नया कप्तान बनाया गया है। कोहली ने विश्वकप के पश्चात इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी।

Virat kohli

चर्चाओं के अनुसार विराट कोहली की वनडे कप्तानी के फ्यूचर पर भी बीसीसीआई जल्द निर्णय ले सकता है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप से पहले टी20 और वनडे फॉर्मेट का एक ही कप्तान चाहता है। ऐसे में आने वाले दिनों में विराट की वनडे कप्तानी के भविष्य पर अहम निर्णय लिया जा सकता है।

बीसीसीआई अफसर ने जानें क्या कहा

हालांकि बीसीसीआई अफसर के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा कि मुझे विश्वास नहीं है कि बीसीसीआई कोहली को वनडे कप्तान के रूप में बरकार नहीं रखेगा। चर्चा हुई है कि इसकी संभावना बहुत कम है। वो निश्चित तौर पर टेस्ट कप्तान बना रहेगा।

क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम के कप्तान के बारे में कुछ नहीं कहा, मगर समझा जाता है कि बोर्ड 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले सीमित ओवरों (टी20 और वनडे फॉर्मेट) की टीम का एक ही कप्तान चाहता है और सही वक्त आने पर साउथ अफ्रीका के विरूद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Related News