चार फरवरी को 15 अस्पतालों के 29 बूथों पर लगेगा कोविड का टीका

img

महराजगंज। जनपद में चार फरवरी को 15 अस्पतालों के 29 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका लगेगा । इस संबंध में शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है । व्यवस्था के मुताबिक चार फरवरी को कुल करीब 2800 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को सन्देश भेजा जाएगा, ताकि सभी लोग अपने संबंधित बूथ पर समय से पहुंचें । टीका प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा।

NODAL

4 व 5 फरवरी को टीका छूटे हुए कर्मियों को टीका

इस संबंध में कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि बीते 16, 22, 28 तथा 29 जनवरी को जिन लाभार्थियों ( स्वास्थ्य कर्मियों) को टीका नहीं लग सका था। उनको 4 व 5 फरवरी को टीका लगेगा ।

इन अस्पतालों पर लगेगा कोविड का टीका

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज, धानी, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली, लक्ष्मीपुर, निचलौल केएनडीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा, परतावल, नौतनवा, तथा सिसवा, फरेन्दा, रतनपुर तथा एमसी के नाम इसमें शामिल हैं।

5 फरवरी को 6 अस्पतालों के 11 बूथों पर लगेगा टीका

डा.आईए अंसारी ने बताया कि 5 फरवरी को को भी छह अस्पतालों के 11 बूथों पर करीब 1250 लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी कर ली गयी है। सभी लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट तथा मोबाइल मैसेज समय के पहले भेज दिया जाएगा।

Related News