Krishna Janmashtami 2022: जानिए जन्माष्टमी पर कब बन रहे शुभ संयोग, तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

img

 भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस साल त्योहार 18 अगस्त को मनाया जाएगा।

Krishna Janmashtami 2022: सावन के बाद सबसे प्रमुथ कृष्ण जन्माष्टमी है। हिंदू धर्म में इस दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का खास महत्व दिया जाता है। वही ऐसी लोगों कि मान्यता है कि कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के साथ ही रोहिणी नक्षत्र में कान्हा का जन्म हुआ था। जिसके चलते ऐसी प्रकार हर वर्ष भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा। बता दें रोहिणी नक्षत्र के बिना जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। भरणी नक्षत्र रात्रि 11.35 मिनट तक रहेगा। इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र शुरू होगा। (Krishna Janmashtami 2022)

जन्माष्टमी पर शुभ संयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्माष्टमी पर वृद्धि और ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। वही पंचांग के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात्रि 08.42 मिनट तक वृद्धि वृद्धि योग रहने के असर है इसके बाद ध्रुव योग आरंभ होगा। ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को शुभ माना गया है। इन योग में किए गए कामों में सफलता मिलती है। (Krishna Janmashtami 2022)

जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त

कई शुभ मुहूर्त ऐसे भी है जो कि जन्माष्टमी पर पूजा के लिए हैं। दोपहर 12.05 मिनट से 12.56 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। 18 अगस्त रात 08.41 मिनट से 19 अगस्त रात 08.59 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। वहीं 17 अगस्त को दोपहर 08.56 मिनट से अगले दिन रात्रि 08.41 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। (Krishna Janmashtami 2022)

जन्माष्टमी की पूजन विधि

सबसे पहले आपको भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार करें इसके बाद उन्हें चंदन, रोली और अक्षत का तिलक लगाएं। अब माखन मिश्री और भोग सामग्री अर्पण कर प्रशाद लगेंगे। अब श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप करें और विसर्जन के लिए हाथ में पुष्प, जल और चावल लेकर चौकी पर भगवन श्रीकृष्ण के चरणों पर अर्पित करेँ । पूजन में वैजयंती के फूल का इस्तेमाल करें। अंत में प्रसाद ग्रहण कर उसका वितरण करें। (Krishna Janmashtami 2022)

Krishna Janmashtami 2022: इन दो शुभ योगों में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

Krishna Janmashtami 2022: इन दो शुभ योगों में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

Weight Loss: तेजी से वजन घटाता है लौकी (Bottle Gourd) का पानी, ऐसे बनाएं, पीने में भी लगेगा टेस्टी

 

Related News