Kushinagar News : 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क

img

 जनपद में लगाई जा चुकी है कोविड टीके की कुल 60.02 लाख डोज- Kushinagar News

Kushinagar News. मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.सुरेश पटारिया ने बताया कि आम जन को कोविड से बचाने के लिए कोविड टीकाकरण जोरों पर है। जिले में विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर कोविड टीके की पहली, दूसरी व प्रिकॉशनरी डोज निःशुल्‍क लगाई जा रही है। आजादी के अमृत महोत्‍सव तथा कोविड के प्रसार को रोकने के लिए 7 अगस्‍त दिन रविवार को मुफ्त प्रिकॉशनरी डोज लगाने का अभियान चलाया जाएगा। (COVID-19 vaccine)

अब तक कुल 1.43 लाख प्रिकॉशनरी डोज

जनपद में शुरू से अब तक कुल 1.43 लाख प्रिकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी है। 6 माह पूर्व कोविड टीके की दो डोज लगवा चुके सभी लोग कोविड टीके की प्रिकॉशनरी डोज अवश्‍य लगवा लें। 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की निःशुल्क सुविधा 30 सितम्बर तक के लिए ही है। 59 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहले से ही यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। (Kushinagar News)

अभियान 15 जुलाई से निरंतर

उन्‍होंने बताया कि मुफ्त प्रिकाशनरी डोज का अभियान निरन्‍तर 15 जुलाई से चल रहा है, लेकिन 7 अगस्‍त को महाभियान के तहत टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में 16 जनवरी 2021 से 06 अगस्त 2022 तक कुल 60.02 लाख डोज कोविड के टीके लगाए जा चुके है। (Kushinagar News)

इसमें से 30.30 लाख टीके की प्रथम डोज के तहत दिए जा चुके हैं, जबकि 29.72 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस महाभियान में रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित करीब छह दर्जन चिकित्‍सालय पर टीकाकरण होगा। उन्‍होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे सात अगस्त को आयोजित होने वाले इस महाभियान में भाग लें तथा खुद कोविड से बचें और दूसरों को भी कोविड से बचाएं। (COVID-19 vaccine)

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्‍त नागरिक जिनको कोविड टीके की दूसरी डोज लग गयी है और दूसरी डोज लगे हुए छ: महीने पूरे हो गए हैं वह निःशुल्‍क कोविड टीकाकरण की प्रिकॉशनरी डोज के पात्र हैं। इन सभी को टीका लगाया जाएगा (COVID-19 vaccine)

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी (Kushinagar News)

डीआईओ ने बताया कि टीका लेने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन जरूर करें। कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। घर से बाहर जाते वक्त मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। साथ ही बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथ की धुलाई अवश्य करें। घर से अनावश्यक नहीं निकलें। कोविड की प्रिकाॅशनरी डोज लगवा चुके नागेन्द्र कुमार बताया कि उन्होंने प्रिकाॅशनरी डोज लगवा लिया है। अन्य पात्र लोग भी एहतियाती डोज लगवा लें। (COVID-19 vaccine)

Mega Camp : मेगा कैंप में लगाए गए निःशुल्क…

Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त…

Related News