कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के विरूद्ध दर्ज शिकायत पर बुधवार को प्रयागराज के स्पेशल जज एमपी एमएलए नवनीत सिंह के कोर्ट में सुनवाई होगी। आज की सुनवाई में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होगा।
एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता ने राहुल गांधी द्वारा कुत्ते का नाम रखने के मामले में यह शिकायत दर्ज कराई गई है। राहुल गांधी ने गोवा से अपनी मां सोनिया गांधी को 4 अक्टूबर को एक कुत्ता भेंट किया था, जिसका नाम उन्होंने नूरी रखा है।
इल्जाम है कि नूरी नाम रखने से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। सीजेएम कोर्ट ने परिवाद मंजूर कर लिया था, जिसे सुनवाई के लिए एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। आरोप है कि राहुल गांधी के इस कृत्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम समाज की भावना आहत हुई है। कहा गया है कि यह शब्द विशेषकर मुस्लिम धर्म से संबंधित है। नूरी शब्द इस्लाम धर्म में पैगंबर मोहम्मद साहब से संबंधित है।
शिकायत में कहा गया है कि कुरान पाक में नूर शब्द 42 बार आया है और नूर का पर्यायवाची ही नूरी है। पैगंबर मोहम्मद साहब को भी नूरी कहा गया है। मुस्लिम समाज की बेटियों का नाम भी नूरी रखा जाता है। इस्लाम में नूरी शब्द को बहुत खास माना गया है।
--Advertisement--