img

राहुल गाँधी अमेरिका दौरे पर पहुँचे तो भारत सरकार की जमकर शिकायत करने लगे। जिसपर भारत में तो कोहराम मचा ही लेकिन अमेरिका ने भी राहुल को लताड़ लगाई है।

बड़ी विडंबना देखिए राहुल गाँधी जहाँ भी जाते हैं फटकार उन्हें मिल ही जाती है। अमेरिका भी उनकी शिकायतों का हितैषी नहीं रहा। अमेरिका ने क्या कहा वो बताए उस से पहले आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी भी इसी महीने के आखिर तक अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं और इस दौरे में भारत और अमेरिका में रक्षा संबंधी बड़ी डील होने वाली है।

अब बता दें पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने भी बयान दिया है। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा उनके संबोधन में भारत के भविष्य को लेकर उनके मिशन और दोनों देशों की चुनौतियों के बारे में पता चलेगा।

अब आईये आपको बता दें कि राहुल गाँधी के बयानों पर अमेरिका की तरफ से क्या कहा गया। अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और जिसे भी कोई शक है वो नई दिल्ली जाकर खुद इसे देख सकता है। व्हाइट हाउस ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और स्वस्थ्य का विषय बना रहे। हमें कभी इसमें शर्म आती नहीं है और दोस्तों के बीच ये चलता रहता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी के साथ भी हम अपनी चिंताओं को साझा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पीएम मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।

 

--Advertisement--