लखीमपुर खीरी: घाघरा में नाव पलटी, दस लोग लापता, प्रशासन ने शुरू की तलाश

img

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित घाघरा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा ही गया। इस घटना में दस लोगों के लापता होने की आशंका है। ये सभी लोग धौरहरा तहसील के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं बताये जा रहे हैं और नाव घाघरा नदी पार कर खेत में काम करने जा रहे थे। बता दें कि इस समय उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के चलते उत्तर प्रदेश में भी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नाव घटनास्थल से कुछ दूर अटवा गांव के पास बहती हुई मिली जिससे ग्रामीणों को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है।

Ghaghra river

मिली जानकारी के मुताबिक ईसानगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के लोगों के खेत घाघरा नदी के दूसरे किनारे पर हैं। बताया जाता है कि गांव के लोग सुबह खेतों में पड़े धान को उठाने के लिए नाव से गए थे। नाव पर कुल10 लोग सवार थे। इस बीच नदी की दूसरी तरफ स्थित अटवा गांव के लोगों ने खबर दी कि जिस नाव पर सवार होकर मिर्जापुर के लोग जा रहे थे वह बहती हुई दिखाई दी है।

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि नाव घाघरा की तेज धार में पलट गई और उस पर सवार लोग लापता हो गए। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है लेकिन तेज भाव की वजह से नाव आगे नहीं बढ़ पाई। अब प्रशासन ने स्टीमर का इंतजाम कराया है।

स्टीमर से फ्लड पीएसी के जवान लापता लोगों की खोज खबर के लिए नदी के पार जाएंगे।बता दें कि बनबसा बैराज से छोड़े गया 5 लाख क्यूसेक पानी ने खीरी में तबाही मचा रखी है। मंगलवार की रात को ही पलिया और भीरा के बीच मुख्य रोड पर तीन फीट पानी आ गया। इसके बाद इस रोड का ट्रैफिक बंद कर देना पड़ा।

Related News