बड़ी खबर: लखीमपुर हिंसा की जांच दल को लेकर एक बड़ा फैसला, टीम के अध्यक्ष सहित 6 IPS का ट्रांसफर

img

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर मचे बवाल के बाद इस मामले में कई गिरफ्तारी की जा चुकी हैं, ऐसे में ये भी सवाल उठने लगा था कि कहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद का फाएदा उठा कर जांच में दिक्कत नहीं पैदा करे, लेकिन इस बीच खबर है कि हिंसा की जांच टीम अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल सहित छह आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। हालांकि ये सभी ट्रान्सफर राज्य सरकार करती है लेकिन माना जा रहा है कि विपक्ष इस पर सवाल उठा सकता है.

transferred in MP

आपको बता दें कि उपेंद्र अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है। बता दें कि वह पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय पर तैनात थे। वह लखीमपुर खीरी मामले की जांच करते रहेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. वहीँ आपको बता दें कि उपेंद्र के अलावा जिन आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं कि उनमें संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह के शामिल हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इससे जुड़े आदेश जारी किया है।

वहीँ डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अयोध्या रेंज में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। अनिल कुमार राय को बस्ती से आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह को प्रयागराज से आईजी अयोध्या रेंज, राजेश मोदक को लखनऊ से आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह को देवीपाटन रेंज से आईजी प्रयागराज रेंज बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले माह की शुरुआत में राज्य में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। इसमें पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस अधीक्षक बदायूं, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ-साथ अपर पुलिस उपायुक्त (कानपुर) का ट्रान्सफर हुआ था।

Related News