Lalit Narayan Mithila University: LNMU में एडमिट कार्ड पर नेताओं की तस्वीर ,कुलपति ने दिया एफआईआर करने का आदेश, परीक्षार्थियों को भेजा गया कारण बताओ नोटिस

img

Lalit Narayan Mithila University: LNMU में एडमिट कार्ड पर नेताओं की तस्वीर के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन में आज्ञा है। दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक तृतीय खण्ड की परिक्षा आज 12 सितंबर से शुरू हो चुका है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में उच्च संवैधानिक पदस्थ व्यक्तियों की तस्वीर परीक्षार्थियों के जगह लगाई गई है। इस बात को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने दो तरफा कार्रवाई का आदेश दिया है।

एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश

संबंधित परीक्षार्थियों पर उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के विरुद्ध मानहानि का प्रयास एवं विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र तथा परीक्षार्थियों में अकारण ही भ्रम फैलाने का प्रयास करने के अपराध के आलोक में विश्वविद्यालय थाना में एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है। साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा संबंधित परीक्षार्थियों के विरुद्ध “कारण बताओ नोटिस” भी जारी किया गया है। जिसमें उनके इस कुकृत्य के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सूचना उन्हें दी गई है।

संबंधित परीक्षार्थियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब अनिवार्य रूप से 3 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा के अंदर परीक्षार्थियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से एकतरफा कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें –Gyanvapi case: वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष की दलीलें मानीं, कहा- केस सुनने लायक, श्रृंगार गौरी की पूजा पर 22 सितंबर सुनवाई होगी

Rajnikant की बेटी सौंदर्या ने दिया बेटे को जन्म, 2019 में हुई थी दूसरी शादी

Banda News : अधिवक्ता संघ के पूर्व प्रेसिडेंट ने ट्रेन चलाने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजा पत्र

Banda News : अधिवक्ता संघ के पूर्व प्रेसिडेंट ने ट्रेन चलाने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजा पत्र

Related News