बीमारी के बीच इस दिग्गज से भिड़ गए लालू, डॉक्टरों ने दे दिया..

img

पटना ।। चारों ओर से मुसीबत में पड़े राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव गंभीर बीमारियों के बीच एक बार फिर मोदी से भिड़ गए। जी हां अपने घोर विरोधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और लालू प्रसाद यादव के बीच फिर ठन गई है।

इस बार मंच बना है सोशल मीडिया। दोनों के बीच अब ट्विटर वार शुरू हो गया है। बुधवार को लालू के करीबियों ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक हिंदी पोर्टल का लिंक शेयर किया गया। इसमें लिखा था कि क्यों लालू से डरती है भाजपा। बस फिर क्या था लिंक शेयर होते ही भाजपा नेता भी मैदान में कूद पड़े।

पढ़िए- अखिलेश यादव के इन सात नेताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा शिवपाल का हाथ

क्योंकि मैं इनके दुष्प्रचार,लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता। क्योंकि इनकी जातिवादी, नफ़रतवादी, संविधान व इंसान विरोधी ज़हरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूँ। सिद्धांतो से समझौता नहीं कर सकता चाहे क्यों ना फाँसी हो जाए।

दरअसल राजद के इस लेख को एक टिप्पणी के साथ शेयर किया गया है। इसमें लालू ने लिखा ‘मैं इनके (भाजपा) दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता क्योंकि इनकी जातिवादी, नफरतवादी, संविधान व इंसान विरोधी जहरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूं, सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे फांसी क्यों न हो जाए।

लालू प्रसाद ३० साल से संघ- भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। वे अल्पसंख्यकों को डरा कर वोट लेते रहे। सम्पत्ति का लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाला से लेकर होटल घोटाला तक कर डाला।

अब लालू ऐसे तेवर का जवाब देने के लिए सुशील मोदी ने मोर्चा संभाला। मोदी ने जवाबी हमला करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि पिछले 30 साल से लालू संघ परिवार और भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर अल्पसंख्यकों के वोट लेते रहे। लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाला से लेकर होटल घोटाला तक में नाम आया। किस सिद्धांत की वह बात कर रहे हैं।

मोदी ने लिखा कि उनके राज में सैकड़ों लोग मारे गए और ब्लैकमेलिंग के बल पर बिहार में अपहरण उद्योग पनपा। जेपी, लोहिया के सिद्धांतों को छोड़ कर स्वार्थों से समझौता करते समय तो उन्होंने फांसी पर चढ़ने की नहीं सोची। मोदी के इस ट्वीट ने दोनों दलों के बीच घमासान बढ़ा दिया है। आपको बता दें लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्म में करीब 15 बीमारियों से जूझ रहे हैं।

डॉक्टरों ने लालू यादव को कई बीमारियों के चलते किसी भी तरह का तनाव न लेने की सलाह भी दी है। खास तौर पर राजनीति और पारिवारिक तनावों के कारण लगातार लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ रही है। डॉक्टरों ने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही उन्हें इलाज के लिए विदेश भी भेजना पड़ सकता है।

फोटो- फाइल

Related News