जेल से फोन के खेल पर फंसे लालू प्रसाद यादव, हुआ ये, बिहार की सियासत गरमाई

img

पटना। चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन करने के मामले में उनके खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई गई है. ये FIR खुद ललन पासवान ने दर्ज कराई है.

lalu

इसके साथ ही गुरुवार को रिम्स प्रशासन ने लालू को निदेशक बंगले से अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के लोग रिम्स डायरेक्टर बंगला पहुंच गए और शाम करीब चार बजे उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया। माना जा रहा है कि फोन कॉल मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

वहीं फोन कॉल मामले पर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच झारखंड हाईकोर्ट में एक पीआईएल भी दाखिल की गई है। जेल से फोन का इस्तेमाल करने और सरकार को अस्थित करने के प्रयास का पीआईएल में जिक्र किया गया है। साथ ही लालू के इस गतिविधि को जेल मैनुअल का उल्लंघन बताया गया है। दूसरी तरफ रांची डीसी ने इस मामले में बिरसा मुंडा कारा के जेल अधीक्षक से भी इस मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।

दूसरी तरफ, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव ने उनसे बात करने की कोशिश की थी। हालांकि मैंने बात नहीं की। उन्होंने कहा कि लालू ने मेरे विधायकों को भी प्रलोभन दिया था। मांझी ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। हम अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव रांची जेल में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। यह एक गलत परंपरा है और हमारी मांग है कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए।

Related News