गले में गमछा, सिर टोपी पहने पुराने अंदाज में मंच पर पहुंचे लालू, बोले-हम विसर्जन करने…

img

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को पूरे छह साल बाद राजनीति के मंच पर वापस आये और अपने पुराने अंदाज में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। लालू का पुराना अंदाज देखकर उनके समर्थकों में भी जोश भर गया। लालू प्रसाद यादव ने मंच पर आते ही बिहार में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और अपने छोटे बेटे तेजस्‍वी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा-उसने उखाड़ दिया है, अब हम विसर्जन करने आए हैं।

LALU PRASAD YADAV

चारा घोटाले के आरोप में जेल में बंद लालू यादव लंबे समय से राजनीतिक मंच पर नहीं आये थे। उनकी अनुपस्थिति में उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने सारी जिम्मेदारी निभाई थी। अब जमानत पर बाहर आये राजद सुप्रीमो एक बार फिर बुधवार को मुंगेर में पार्टी के मंच पर उतरे। इस दौरान उनके चेहरे पर उम्र का असर तो दिखा लेकिन अंदाज वही पुराना था।

कुर्ता-पायजामा, गले में गमछा और सिर पर टोपी लगाए लालू प्रसाद यादव जब मंच पर पहुंचे तो समर्थकों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर उनका जोरदार स्‍वागत किया। इस दौरान तारापुर की सभा में लोग लालू की एक झलक पाने को बेचैन दिखे। गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान में लगभग 12:40 बजे लालू का हेलीकॉप्टर उतरा। लालू यादव के स्टेज पर पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई। सैकड़ों युवा स्टेज के नीचे इकट्ठे होकर उन्हें सुनने के लिए खड़े हो गए।

लालू यादव के पूरे भाषण में युवाओं की तालियां बजती रहीं। भाषण खत्म होने के बाद जब लालू यादव अपनी हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े। लालू की एक झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग को तोड़ती हुई हेलीपैड के पास पहुंच गई। लालू यादव ने दोनों हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिवादन किया।

जदयू-भाजपा को लिया आड़े हाथों

जनसभा में लालू यादव ने जदयू और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उनकी आवाज में थोड़ी-बहुत लड़खड़ाहट तो थी लेकिन जोश में कोई कमी नहीं दिखी। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के राज में रेल, जहाज सब बिक गया। राजद सुप्रीमो ने जनता से इस बार राजद को वोट देने की अपील की।

Related News