जेल के अंदर लालू यादव ने बनाया ऐसा धासू प्लान, जानकर नीतीश और अमित शाह के उड़ जाएंगे होश, PK की रणनीति होगी फेल

img

नई दिल्ली॥ 2019 के चुनावों में करारी शिकस्त के बाद जिस तरह से लालू खेमा धराशाई हो गया था, झारखंड विधानसभा इलेक्शन में मिली जीत ने उसे दुबारा से शेर कर दिया है। तो वहीं इसी बीच जेल में बंद लालू यादव ने भाजपा एण्ड कम्पनी के लिए मॉस्टर प्लान बनाया है।


जानकारी के मुताबिक, लालू़ यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए अब नागरिकता कानून में संजीवनी बूटी साबित हो रही है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल को लगता है कि इस जड़ी-बूटी के जरिए ना केवल उसकी बिहार की सत्ता में वापसी हो सकती है बल्कि उसका वोट बैंक भी मजबूत हो सकता है। यही वजह है कि पार्टी ने इस बार ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर उसे मिशन 2020 में सफ़़ल होना है।

आपको बता दें कि आरजेडी ने साल 2020 की शुरुआत से ही संकल्प ले लिया है कि वो NRCऔर नागरिकता कानून जैसे कानून के विरूद्ध पूरे साल भर ना सिर्फ आंदोलन करेगी बल्कि जनता की खातिर सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ हल्ला भी बोलेगी। बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह से लेकर भाई वीरेंद्र जैसे नेता इस बड़े आंदोलन के लिए अभी से हुंकार भर रहे हैं।

पढ़िए-दुनिया की सबसे अमीर हस्ती बिल गेट्स आपको देंगे 35 लाख रुपए, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

सूत्रों के मुताबिक, इस आंदोलन के पीछे लालू यादव का एक खूफिया रणनीति है। लालू यादव ऐसे नेता हैं जिन्हें बखूबी पता है कि ऐसे मामलों को कैसे भुनाया जाता है या फिर ऐसे मुद्दों के जरिए सत्ता में कैसे वापसी होती है। वरिष्ठ पत्रकारों का कहना हैं कि साल 2015 में कुछ इसी तरह का एक मुद्दा लालू के हाथ लगा था जिसके जरिए उनकी सत्ता में वापसी हुई थी।

वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि वर्ष 2015 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए बयान को जिस तरह से लालू यादव ने लपका था और उस मुद्दे को वो तब तक भुनाते रहे थे, जब तक कि बिहार में उनकी (तत्कालीन जेडीयू और आरजेडी गठबंधन) सरकार नहीं बन गई। लालू इस बार NRC और CAA को ठीक उसी तरह से भुनाने में जुटे हैं।

तेजस्वी के कंधों पर दारोमदारलालू के इस खू़फिया प्लान को सफल करने की जिम्मेदारी वैसे तो तेजस्वी यादव के कंधों पर है, लेकिन इसके रणनीतिकार खु़द लालू़ यादव हैं। बताया जा रहा है कि उन्हीं की प्लानिंग के अंतर्गत आने वाले 5 और 11 जनवरी को पूरे बिहार में आरजेडी एनडीए सरकार के विरूद्ध पुतला दहन और सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेगी। हालांकि वो और बात है कि विरोधी पार्टियां जेडीयू और भाजपा लालू के इस मास्टरप्लानिंग को कोई खास तरजीह नहीं दे रहीं।

Related News