जिस जेल में सजा काट रहे हैं लालू यादव, वहां 100 रुपए में बिकते हैं सिपाही, देखें Video

img

रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव राचीं की मुंडा जेल में बंद है। वहीं मुंडा जेल से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

लालू यादव

इस जेल में लालू प्रसाद यादव के साथ और भी कई वीवीआइपी कैदी बंद हैं। इस जेल में वीवीआइपी कैदी से मिलना हो या खूंखार से या फिर मामूली हैसियत वाले कैदी से, नियम सबके लिए बराबर है। लेकिन आप 100 रुपये वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को चढ़ावा चढ़ाएं तो सारे कायदे-कानून आपके मुताबिक हो जाएंगे।

थोड़ी मोटी रकम (500 रुपये तक) निकालें, तो सेल तक आपको पहुंचाकर मुलाकात करा दी जाएगी। जेल गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की मनमानी के शिकार पीडि़तों द्वारा तैयार कुछ वीडियो फुटेज और तस्वीरें इसकी तस्दीक कर रही हैं। वीडियो और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि मुलाकातियों से 100-200 रुपये वसूलने के लिए जेल के सुरक्षाकर्मी एक दूसरे से झगड़ा तक कर लेते हैं।

एक-दूसरे को देख लेने और दिखा देने की धमकी तक दी जाती है। यह हाल किसी एक दिन का नहीं, बल्कि हर दिन का है। आलम यह है कि हर दिन सुबह सात बजे से कैदियों से मिलने लोग जेल गेट पहुंचते हैं। उन्हें एक मुलाकाती के लिए कम से कम 500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। रुपये खर्च नहीं किए, तो नियम कानून हवाला देकर बिना मुलाकात लौटने के लिए विवश होना पड़ता है।

https://youtu.be/JuzakOXKdAQ

यदि किसी तरह मुलाकात हो भी जाए तो पूरा दिन बर्बाद करना पड़ता है। इसी तरह अगर कैदी को रुपये भेजने हों तो प्रति 500 रुपये में 100 रुपये काट लिये जाते हैं। कैदी तक रुपये पहुंचाने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मी इंतजार करते रहते हैं।

हर दिन पहुंचते हैं 200 से 250 लोग

जेल में हर दिन 200 से 250 लोग कैदियों से मुलाकात के लिए पहुंचते हैं। जो सुबह के समय पहुंचे और लाइन में लग गए वो अपना मोबाइल दूर रखकर, आधार कार्ड जमा कर किसी तरह मिल लेते हैं, लेकिन 10 बज गए तो लाइन में लगने नहीं दिया जाता है। इसके बाद धन-बल का खेल शुरू हो जाता है। सुबह के समय जो रुपये देकर घुसते हैं, उन्हें बिना किसी प्रक्रिया पूरी किए ही भेज दिया जाता है।

सीसीटीवी से बचने के लिए किनारे होती है सौदेबाजी

जेल के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो प्रवेश करने वालों को कवर करते हैं, लेकिन जेल के मुख्य द्वार पर लगे सुरक्षाकर्मी कैमरे की नजर से बचने के लिए किनारे वाली छोटी गेट पर और आसपास रुपये लेते हैं। उसी गेट से प्रवेश कराते हैं। इस पूरे खेल में फ्रंट गेट पर तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल होता है।

50 नहीं 100 रुपये दो

एक वीडियो फुटेज में देखा गया है कि एक व्यक्ति जेल के एक सुरक्षाकर्मी को प्रवेश के लिए 50 रुपये लेने का अनुरोध कर रहा है। इस पर पुलिसकर्मी 100 रुपये की मांग करते हुए कह रहा है कि उससे कम में काम नहीं होगा। पहले तो 200 रुपये लगते थे। हमलोगों ने दूर से लोगों के आने की वजह से घटाकर 100 रुपये कर दिए है।

जिला पुलिस और कारा के रहते हैं सुरक्षाकर्मी

जेल गेट की सुरक्षा में जिला पुलिस बल और गृह एवं कारा विभाग के सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इनमें जिला पुलिस बल के एक चार का बल होता है। इसमें एक जमादार और चार सिपाही होते हैं। वहीं कारा के एक संतरी होते हैं और दो संतरी जैप के। इसके अलावा आठ महिला बटालियन फोर्स भी तैनात हैं।

जागरण.कॉम से साभार

Related News