कल ये काम होते है जेल से आजाद होंगे लालू यादव, जानिए क्या है मामला

img

नई दिल्ली ।। सोमवार (13 अप्रैल) को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पैराल पर फैसला हो सकता है। कांग्रेस ने खुलकर लालू प्रसाद के पैरोल की पैरवी की है। कांग्रेस के मंत्री बादल पत्रलेख ने खुले तौर पर कहा है कि राजद अध्यक्ष को राहत मिलनी चाहिए तो एमएलए इरफान अंसारी भी लालू की जमानत की पैरवी कर रहे हैं।

CORONA__VIRUS के मद़देनजर सात साल की सजा काट रहे कैदियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत का प्रावधान किया है। चारा घोटाला की सजा काट रहे लालू रिम्‍स में इलाजरत हैं। वह जहां रह रहे हैं, उसके बगल के वार्ड में कोरोना के मरीज रखे जा रहे हैं। वहीं, कोरोना से निपटने के लिए सरकार व्यापक पैमाने पर पैसों का इंतजाम करने में लगी है।

इसके लिए केंद्र से भी राशि मांगी गई है। कैबिनेट में इस दिशा में भी कदम उठाया जाएगा। कर्मचारियों के वेतन, ऋण, भत्ता आदि मद में कटौती के भी प्रस्ताव आएंगे। CORONA__VIRUS ने पूर्व सीएम लालू को एक छोटे से कमरे में कैद रहने को मजबूर कर दिया है।

पढ़िएःशिवपाल यादव के करीबी इस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा ब्लैंक चेक, बोले- मेरा पूरा खाता देश को समर्पित

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत लालू पेइंग वार्ड के कमरे से दस दिनों से बाहर नहीं निकले हैं। चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू बहुत वक्त से यहां रह रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व तक रिम्स के गलियारे में दरबार सजाते वे अक्सर नजर आ जाते थे, लेकिन अब सब बंद है।

Related News