देर रात NCB अधिकारी समीर वानखेडे को…, शाहरुख खान के बेटे केस पर आया सबसे बड़ा अपडेट

img

बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे ड्रग्स कांड में फंस चुके हैं, तो वहीं इस केस में एक ताजा अपडेट प्रकाश में आया है। दरअसल, अब NCB का दल इस केस की जांच नहीं करेगा।

sameer wankhede and aryan

इसके अलावा नवाब मलिक के दामाद के विरूद्ध भी जो मामला चल रहा है, उसकी जांच भी अब मुंबई जोन की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नहीं करेगी। मुंबई जोन से आर्यन खान सहित 6 मुकदमे वापस लिए गए।

जानें पूरा मामला

सूचना के लिए बता दें कि मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े हैं। ऐसे में आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद वाले केस वापस जरूर लिए गए हैं, मगर मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अब शाहरूख खान के बेटे और समीर खान वाले मामलों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुख्य टीम जांच कर सकती है।

ये भी अपडेट आया है कि अब इन केसों में समीर वानखेड़े जांच नहीं करेंगे, बल्कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अफसर संजय सिंह की अध्यक्षता में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे में समीर वानखेड़े से ये चर्चित केस वापस ले लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आर्यन केस के दौरान समीर वानखेड़े पर कई तरह के संगीन इल्जाम लगे हैं, एक गवाह ने वसूली वाली बात भी कह दी है, ऐसे में अभी के लिए उनसे ये मुकदमे छींन ले लिए गए हैं और संजय सिंह इस केस को आगे बढ़ाने वाले हैं।

 

Related News