कभी अखिलेश यादव की करीबियों में शुमार रहीं पंखुरी पाठक की शादी को लेकर फंसा पेंच, खबर पढ़ कर दंग रह जाएंगे

img

दिल्ली। पूर्व समाजवादी प्रवक्ता पखुरी पाठक की शादी अब विवादों में घिरती नज़र आ रही है. बता दें कि शादी से ठीक एक दिन पहले ही एक बाद विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक 1 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. वहीं शादी के पूर्व की सारी रस्मे निभाई जा चुकी है. बता दें कि पंखुड़ी की मेंहदी का जश्न हुआ जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की थी. यह पूरा आयोजन दिल्ली कैंट में हुआ ।


बता दें कि ये विवाद कुछ ऐसे शुरु हुआ जब अनिल की पूर्व पत्नी ने उन पर जबरन तलाक लेने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। वहीं इसके बाद पंखुड़ी के होने वाले पति अनिल यादव अपनी दूसरी शादी से पहले ही विवादों में घिर गए हैं।

झारखण्ड : जानिए किस वजह से कांग्रेस कैंडिडेट को हिरासत में लिया गया, लगा ये संगीन आरोप

गौरतलब है कि अनिल की पत्नी का कहना है कि उनके पूर्व पति ने बताया था कि वह कांग्रेस में मीडिया सलाहकार पंखुड़ी पाठक (पूर्व सपा प्रवक्ता) के साथ विदेश घूमने गया था। वहां उसने मेरे साथ एक वीडियो बना ली। इस कारण मैं फंस गया हूं और अब मुझे तुमसे छुटकारा चाहिए। पति ने बच्चे की हत्या की धमकी दी और 2018 में जबरन कड़कड़डूमा कोर्ट में आपसी समझौते से तलाक के कागजात पर साइन करा लिए।

2022 विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने अभी से कर दिया ऐलान, इस पार्टी से गठबंधन करके सपा लड़ेगी चुनाव

अनिल की पूर्व पत्नी का जवाब देने के लिए शादी में व्यस्त पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया, ‘सत्य वह सूरज है, जिसे फरेब के बादल ढक सकते हैं लेकिन बुझा नहीं सकते।’ वहीँ करीबी बता रहें है कि अनिल यादव पर उनकी पूर्व पत्‍नी द्वारा लगाए गए आरोपों से बेहद आहत हैं

वहीं पीड़िता का पक्ष रखते हुए उनके वकील विजय कुमार पांडे ने शुक्रवार देर शाम पत्रकारों को बताया कि सपा नेता अनिल यादव और पीड़िता की शादी 2013 में हुई थी। 18 मई 2015 को एक पुत्र भी हुआ। 2016 में अचानक अनिल का व्यवहार बदला और पीड़िता के साथ मारपीट और दुर्व्यहार करने लगे।

आपको बता दें कि पीड़िता ने इस संबंध में कई बार सास और ससुर से शिकायत की। उन्होंने भी बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि उसका औहदा बढ़ गया है। तुमने शादी में सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए और अब वह 10 करोड़ का आदमी है। इसके बाद उसे पति और देवर ने एक साल तक कमरे में बंद रखा। उसके साथ बंधक जैसा व्यवहार किया। उस पर 24 घंटे की निगरानी की जाती रही।

वहीं सपा नेता अनिल यादव ने पत्नी के आरोपों काे बुनियाद बताया है। कहा- यह सिर्फ प्रॉपर्टी हथियाने के लिए किया जा रहा है। आपसी सहमति से दोनों का तलाक हुआ था। तीन वर्ष से वह पत्नी से अलग रह रहे हैं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Related News