आपके ब्यूटी स्किनकेयर के लिए है ये बेहतरीन ऑप्शन, इस तरह बना सकतें हैं इसमें करियर

img

नई दिल्ली। आज ब्यूटी स्किनकेयन की जबरदस्त पूंछ है और हो भी क्यों न जी जो बॉडी मेकप की जो बात आ जाती है। वैसे तो ब्यूटी आज से नही बल्कि जमाने इसका करियर बढ़ता हुआ दिखाई दिया है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। आज हम सबके बीच इसी की चर्चा करेंगें जी हां आपको बतादें की, युवाओं को इसमें काफी दिलचस्पी है।

खुशखबरी : Air Pollution के चलते अब इस सेक्टर में बढ़ी नौकरियां, जाने इसके कोर्स व पूरी जानकरी

सिर्फ शादी या किसी इवेंट के लिए ही नहीं, बल्कि लोग रोजमर्रा की ज़िंदगी में भी खुद को निखरा हुआ देखना चाहते हैं। शहरों के अलावा गांवों में भी धीरे-धीरे फैशन के साथ ब्यूटी का स्कोप बढ़ रहा है। इस दौर में यह एक प्रोफेशनल फ़ील्ड हो गया है। ख़ास बात यह है कि युवा इससे काफी तेजी के साथ जुड़ रहे हैं।

अमेरिका की चेतावनी के बावजूद पाक ने चीन के साथ मिलकर कर दिया ये काम, अब…

इसमें यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ब्लॉगर बेहतरीन काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इस फ़ील्ड से जुड़े हैं। वहीं, सैलून का बिज़नेस एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है। युवा इस फ़ील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

भीषण हादसा : गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक व बस में हुई जोरदार भीड़ंत, तस्वीरे देख कर हैरान रह जाएंगे आप

इस फ़ील्ड में काम के लिए एजुकेशन के साथ ट्रेनिंग भी काफी जरूरी है। यह ऐसा फ़ील्ड है, जिसमें काम करने के लिए रुचि होना भी जरूरी है। आजकल कई यूनिवर्सिटी डिप्लोमा कोर्सेस कराती हैं। जहां से आप बेसिक ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस फ़ील्ड में उतरने के बाद भी आपको दो-तीन साल काम सीखना पड़ता है। हालांकि, काम की समझ और उसके प्रति लगन भी जरूरी है।

#Breaking News / Lucknow News : अब लखनऊ वासियों पर ढ़ाया प्रदुषण का संकट, हालात जस के तस

इस फ़ील्ड में काम करने के लिए दो शब्द हैं। सभी फ़ील्ड में मैनेजमेंट का स्कोप होता है। ब्यूटी और स्कीन के फ़ील्ड में भी काफी काम है। आजकल बड़े-बड़े पार्लर या सैलून अपने यहां मैनेजमेंट की पोस्ट भी रखते हैं। इसमें काम की समझ के साथ ही साथ लीडरशीप क्वालिटी भी काम आती है।

राजनीति फेरबदल : क्या रद्द हो सकती है विधायक अदिति सिंह की सदस्यता, दरअसल अदिति सिंह ने पार्टी के…

इस फ़ील्ड में आप बिना हाइजीन के काम नहीं कर सकते हैं। आपको छोटी से छोटी बातों का ख्याल रखना होता है। हाइजीन और सेनिटेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको पता होना चाहिए कि गंदगी कैसे हटानी है और उसको कैसे निपटाना है।

महाराष्ट्र: अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस से कही ये बात साबित हुई झूंठी, कही थी ये बात?

पहले पार्लर सिर्फ महिलाओं के लिए देखा जाता था। लेकिन आज माहौल बदल गया है। मेल ब्यूटी और स्कीन केयर का मार्केट काफी तेजी से बढ़ा है। पुरुषों में भी अपने स्मार्टनेस को लेकर गजब की जागरूकता आई है। ऐसे मे मेल यूथ भी इस फ़ील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

Related News