लॉकडाउन के दौरान रुपए निकालने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, अब घर चलकर आएगा ATM

img

उत्तर प्रदेश ।। लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने लाखों गरीबों के अकाउंट में 500-500 रूपए की मदद भेजी है। इन रुपयों को निकालने के लिए बैंक के बाहर लाइनें देखने को मिल रही है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। इस खतरे को देखते हुए डाक विभाग जिले में 68 माइक्रो ATM सड़कों पर उतारने जा रहा है।

डिपॉटर्मेंट का स्टाफ इन ATM को लेकर हर गली- मोहल्ले में जाएंगे जहाँ लोग अपने खाते से रुपया निकाल सकते हैं। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक पीके सिंह ने इसकी सूचना बरेली और पीलीभीत के जिलाधिकारी को भेज दी है।

लॉकडाउन के दौरान जनधन खाता धारकों, श्रमिकों और पेंशन स्कीम के लाभार्थियों की भीड़ बैंकों में उमड़ रही है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। बैंक में लोग धक्का मुक्की कर रहे हैं जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है इसको देखते हुए डाक विभाग अब शहर की गलियों से लेकर गाँव गाँव तक माइक्रो ATM लेकर पहुंचेगा। जहाँ पर लाभार्थी अपने खातों से रुपया निकाल सकते हैं।

 पढ़िए-यहां क्वॉरेंटाइन में एडमिट महिला से किया गया दुष्कर्म, इतने से भी मन नहीं भरा तो…

माइक्रो ATM से भुगतान के लिए लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट नम्बर, आधार नम्बर और खाते से लिंक मोबाइल नम्बर होना जरूरी है। डाक विभाग ने डीएम को लेटर लिखकर अवगत कराया है कि विभाग के पास माइक्रो ATM की सुविधा उपलब्ध है। जिससे गांव देहात जा कर लोगों को ये सर्विस दी जा सकती है।

Related News