अतिक्रमण व अवैध बाजारों के विरुद्ध बिना कार्रवाई किये लखनऊ कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी?

img

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी भारत सिंह मौर्य ने नगर आयुक्त से राजधानी में अतिक्रमण व अवैध बाजारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। इस संदर्भ में नगर आयुक्त को उन्होंने शुक्रवार को एक ज्ञापन भी दिया। श्री मौर्य ने कहा कि अतिक्रमण व अवैध बाजारों के विरुद्ध कार्यवाही किये बगैर लखनऊ को स्मार्ट सिटी नहीं बनाया जा सकता।

नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि चौक स्थित कंचन मार्केट में अनधिकृत रूप से फूलमंडी का संचालन हो रहा है, जिससे कजेएएमयू के पास ढेर साड़ी गंदगी रहती है। इससे कजेएएमयू में संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है।

ज्ञापन में कहा गया है कि चिड़िया घर से डीजीपी कार्यालय मार्ग पर वर्षों से कुछ लोगों ने अनधिकृत रूप से अतिक्रमण करते हुए सड़क पर छोटे-छोटे मकान बना लिए हैं, जिसके चलते आवागमन बाधित होता है। अतिक्रमणकारियों ने आधी सड़क पर मकान बना लिए हैं और आधी सड़क पर वाहन आदि खड़ा कर देते हैं, जिसकी वजह से सड़क अवरुद्ध हो जाती है।

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि बिना अवैध बाजार और अतिक्रमण हटाये राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का सीएम योगी का सपना कैसे साकार होगा।

Related News