रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर भड़का पाकिस्तान, PoK को लेकर शाह महमूद कुरैशी ने कहा…

img

नई दिल्ली।। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भारत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को लेकर भड़के हुए हैं। उन्होंने रविवार को राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी की निन्दा की जिसमें राजनाथ सिंह कहा है कि इस्लामाबाद से बातचीत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुद्दे पर होगी।

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुये कहा है कि पाकिस्तान से तब तक कोई बातचीत नहीं होगी जब तक कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना बंद नहीं करता।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की ओर संकेत करते हुए कहा, “यदि बात होती है तो केवल PoK पर होगी, न कि किसी अन्य मुद्दे पर।” इस पर पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने पलटवार करते हुए कहा कि “कश्मीर विवाद पर पाकिस्तान की स्थिति नहीं बदली है।” उन्होंने कहा, “हमने आज भारत के रक्षा मंत्री द्वारा की गईं टिप्पणियां देखी हैं। ये क्षेत्र और इससे परे शांति एवं सुरक्षा को खतरे में डालने वाली अवैध और एक-तरफा कार्रवाइयों के बाद भारत की दशा को दिखाती हैं।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री की यह टिप्पणी भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद दोनों देशों के मध्य तनाव के बीच आई है। कुरैशी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित विश्व समुदाय ने कश्मीर की स्थिति का संज्ञान लिया है।”

Related News