Bundelkhand Expressway latest update : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को लेकर सोशल-मीडिया पर जंग जारी, मंत्री नंदी ने ऐसे किया बचाव

img

Bundelkhand Expressway latest update . बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सरकार के गले की हड्डी बनता जा रहा है। एक तरफ एक्सप्रेस-वे को लेकर विपक्ष हमलावर है वहीँ बारिश के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़क पर चार और जगह दरारें आ गईं हैं। दो जगह पुलिया धंस गई हैं। 20 से ज्यादा जगह कगार की मिट्टी कटकर बह गई। जिस लेन पर दरारें आई हैं, उसे रोककर दूसरी ओर से वाहनों को निकाला जा रहा है। एक्सप्रेसवे के जगह जगह खराब होने से गुणवत्ता को लेकर बड़ा सवाल उठ गया है जिसका जवाब देना सरकार को भारी पड़ रहा है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी के हमले का जवाब देते हुए ट्वीट किया है उन्होंने सपा मीडिया सेल के नए ट्वीट जिसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस को बेहतर बताया है का जवाब देते हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिन्होंने सत्ता के लिए पिता व चाचा का अपमान किया उनसे क्या बात करें। (Bundelkhand Expressway latest update)

मंत्री नंदी ने रीट्वीट कर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का जवाब दिया है। मंत्री नंदी ने ट्वीट में लिखा है कि ‘मिस्टर मिडिया सेल ! ये जानकर खुशी हुई कि आपकी पार्टी में कोई ऐसा नेता नहीं बचा जो जवाब दे सके। हमें मानक और मर्यादा का पाठ उनसे सीखने की कतई आवश्यकता नहीं है, जिन्होंने सत्ता के लिए अपने बुजुर्ग पिता और चाचा का अपमान करने में गुरेज नहीं किया। वही पिता जिन्होंने कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी गिफ्ट की थी। उनकी बनाई पार्टी पर कब्जा करके छीनकर जबरदस्ती स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये। (Bundelkhand Expressway latest update)

एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सड़क पर दरारें

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की जिले में कुल लंबाई लगभग 79 किलोमीटर है। मवई गांव से चित्रकूट की तरफ जाने पर एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 41.6 पर स्थित पुलिया शनिवार को धंसी मिली। इससे एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सड़क पर दरारें आ गईं। लगभग तीन मीटर लंबाई में आधा फीट सड़क फटी है। इसी तरह 46.3 किलोमीटर पर बारिश से हाईवे किनारे की मिट्टी बह गई। इससे गहरे गड्ढे हो गए हैं।

दो से तीन दिन में मरम्मत का काम पूरा (Bundelkhand Expressway latest update)

चित्रकूट के भरतकूप से 10 किलोमीटर दूर बदौसा क्षेत्र से जिले की सीमा शुरू होकर महोबा जिले के कबरई में समाप्त होती है। मवई से कबरई की ओर किलोमीटर संख्या 40 पर कगार की मिट्टी बहने से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। सड़क भी धंस गई। एक्सप्रेसवे फेज-1 के सिविल इंजीनियर मोहितदीन का कहना है कि बारिश अधिक हो जाने से एक्सप्रेेसवे की पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है और सड़क भी धंसी है। इसकी मरम्मत कराई जा रही है। एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। दो से तीन दिन में मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा। (Bundelkhand Expressway latest update)

एक्सप्रेसवे पर शाम होते ही आ जाते मवेशी

मवई और हथौरा गांव के पास शाम होते ही अन्ना व पालतू मवेशियों का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर विचरण शुरू हो जाता है। इन्हें रोकने की व्यवस्था नहीं है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का कहना है कि आसपास के गांवों के लोग मवेशी चरने के लिए छोड़ देते हैं, वही सड़क पर आ जाते हैं।

मरम्मत में लगे 500 से अधिक मजदूर

तेज बारिश की वजह से जगह-जगह धंसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की मरम्मत कराने के लिए यूपीडा ने 500 से अधिक मजदूर लगाये हैं। ये मजदूर कटान और सड़क के धंसे हिस्सों को ठीक करने में जुटे हैं। शनिवार देर शाम डीएम अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने भी मरम्मत कार्य का जायजा लिया। 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हुआ था। (Bundelkhand Expressway latest update)

आठ किलोमीटर की दूरी में छह जगह कटान

बृहस्पतिवार की रात से हुई तेज बारिश से एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 288 से 296 तक आठ किलोमीटर की दूरी में छह जगह कटान हो गया। किलोमीटर संख्या 284 पर एक जगह और किलोमीटर संख्या 286.5 से 286.7 तक 200 मीटर दूरी में चार बड़े कटान हुए थे। किलोमीटर संख्या 290 पर भी एक कटान हुआ है। किलोमीटर संख्या 288 पर सड़क भी धंस गई।

Bundelkhand Expressway Update: पहली ही बारिश में धंसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, बना दुर्घटनाग्रस्त एक्सप्रेसवे, 5 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

वन निगम में ट्रांसफर का खेल: पहले रिलीव किया फिर वहीं कराई ज्वाइनिंग जबकि ट्रांसफर आदेश में कोई बदलाव नहीं

Tulsi Niyam: बिना कारण नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी के पत्ते, आने लगती है मुश्किलें

Related News