36 साल की हुईं Laughter Queen Bharti Singh, बेहद गरीबी में बीता था बचपन

img

कॉमेडियन भारती सिंह (Laughter Queen Bharti Singh) अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं। आज पूरा देश उन्हें जानता है। आलीशान जिंदगी जीने वाली भारती (Laughter Queen Bharti Singh) का बचपन बड़ी कठिनाइयों से गुजरा है। आज हम आपको भारती (Laughter Queen Bharti Singh) के इस खास दिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं। भारती (Laughter Queen Bharti Singh) ने बचपन से ही परेशानियों का सामना किया है। भारती (Laughter Queen Bharti Singh) ने इतिहास से एमए किया है। भारती को स्कूल समय से ही तीरंदाजी और शूटिंग का शौक था। उन्हें शूटिंग में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।

lafter queen bharti singh

 

भारती (Laughter Queen Bharti Singh) का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर में हुआ था। महज 2 साल की थी तब भारती (Laughter Queen Bharti Singh) के सिर से पिता का साया उठ गया। भारती (Laughter Queen Bharti Singh) के पिता नेपाली थे और मां पंजाबी। भारती (Laughter Queen Bharti Singh) के पिता के गुजर जाने के बाद मां ने बहुत मेहनत से अपने तीनों बच्चों को पाला।

एक इंटरव्यू के दौरान भारती (Laughter Queen Bharti Singh) का कहना था कि वो मन्नत वाला बच्चा नहीं थी। भारती (Laughter Queen Bharti Singh) ने बताया था कि आर्थिक हालत काफी खराब थी, इसलिए उनकी मां उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थी, लेकिन आज उन्हें इसी बेटी पर गर्व है।

भारती (Laughter Queen Bharti Singh) ने करियर की शरुआत 2005 के द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की। आज भारती (Laughter Queen Bharti Singh) ने अपनी मेहनत से सफलता को छू लिया है। आज भारती (Laughter Queen Bharti Singh) एक शो की फीस 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

भारती (Laughter Queen Bharti Singh) कॉमिडी सर्कस, झलक दिखला जा,नच बलिये, इंडियाज गॉट टैलंट,डांस दीवाने,खतरों के खिलाड़ी और कपिल शर्मा शो आदि में नजर आ चुकी है। साल 2018 में भारती (Laughter Queen Bharti Singh) ने हर्ष लिम्बाचिया से शादी की है। भारती अपने पति से सात साल बड़ी हैं।

Related News