जानें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की कितनी होगी सैलरी और क्या-क्या मिलेगा

img
नई दिल्ली। वाशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में जो बाइडेन शपथ ग्रहण करने के साथ अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए। इससे पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली और वह पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बन गईं।
Joe Biden
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति का वेतन और भत्ते भी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल 400000 डॉलर (2,94,19,440 रुपये) बतौर वेतन मिलता है जो भारतीय राष्ट्रपति के वेतन की तुलना में लगभग 5 गुना ज्यादा है।

वेतन के साथ कई भत्ते

अमेरिकी राष्ट्रपति को वेतन के अलावा 17 तरह के अलग-अलग भत्ते भी दिए जाते हैं। उनको सालाना व्यय के रूप में 50000 डॉलर (3677430 रुपये), यात्रा व्यय के रूप में टैक्स रहित 100000 डॉलर (7354860 रुपये) और मनोरंजन भत्ते के तौर पर 19000 डॉलर (1397423 रुपये) भी दिया जाता है। इसके अलावा वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा, वॉर्डरोब बजट भी दिया जाता है।
Related News