जानें -कचौड़ी खानें के हैं शौक़ीन तो अपने घर में बनाएं केले की ऐसी रेसिपी

img

अगर आप भी बाहर खाना करते हैं न पसंद तो अपने घर में ही बनाएं कुछ अलग सा डिस जिसे खां कर मन हो जाएं प्रसन्न तो आइए जानते हैं, एक ऐसी डिस को बनाना जो कम समय में हो जायं तैयार …

Banana Shortcake

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

1 कप गेहूं का आटा, 1 अच्छी तरह पका हुआ केला, 2-3 टेबलस्पून दही, 2-3 टेबलस्पून चीनी, आधा टीस्पून जीरा, 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा, 1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, आवश्यकतानुसार तेल (कचौड़ी तलने के लिए), कटे बादाम (सजाने के लिए)

विधि :

  • केले को छीलकर एकदम बारीक मैश कर लें।
  • इसमें दही, चीनी, जीरा, बेकिंग सोडा और काली मिर्च अच्छी तरह मिक्स करें।
  • एक परात में आटा लें और उसमें बनाना मिक्स डालकर थोड़ा सख्त गूंथ लें।
  • आटे पर हल्का सा तेल लगाएं और 30 मिनट के लिए रख दें।
  • आटा फूलकर सेट हो जाएगा।
  • फिर कड़ाही में तेल गर्म करें। आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
  • एक-एक करके लोई को चकले पर हाथ या बेलन से कचौड़ी की तरह मोटी बेलें और प्लेट में रखती जाएं।
  • जब 6-7 कचौड़ी बेल लें तो गर्म तेल में उन्हें दोनों ओर से सुनहरा होने तक तलें।
  • सारी कचौड़ियां इसी तरह तैयार करें।
  • कचौड़ियों को बादाम से सजाकर श्रीखंड के साथ सर्व करें।
Related News