टीम इंडिया को विश्वकप जिताने वाला दिग्गज बना पाकिस्तान टीम का हेड कोच

img

बीस ओवर वाले विश्वकप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में अहम बदलाव देखने को मिला है. गैरी कर्स्टन वनडे व टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के नए कोच बनाए गए हैं. गैरी की कोचिंग में भारत ने सन् 2011 का वनडे विश्वकप जीता था। तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. दोनों कोचों का कार्यकाल 24 महीने का होगा।

जानकारी के अनुसार, 56 वर्षीय गैरी कर्स्टन फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स के मेंटर है. गैरी भारत के अलावा तीन सालों तक साउथ अफ्रीका टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं. टी20 वर्ल्डकप से ठीक एक महीने पहले गैरी को पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया है. मिकी आर्थर के हटने के बाद से तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के हेड कोच का पद खाली था. मिकी के बाद, मोहम्मद हफीज ने टीम निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी, मगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बेकार प्रदर्शन के बाद उन्हें भी हटा दिया गया था।

आपको बता दें कि बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 45.27 की औसत से 7289 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा. अपने टेस्ट कैरियर में गैरी ने 21 शतक और 34 पचासे जड़े थे। वनडे में गैरे के इससे अच्छे आंकड़े थे। 

Related News