बंगाल में इस नेता को जान का खतरा, कहा- घर में रखे जा सकते हैं बम

img

कोलकाता॥ वाम-कांग्रेस गठबंधन में शामिल फुर्फूरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी ने कांग्रेस को लेकर अपने रूख में नरमी का संकेत दिया है। गठबंधन में शरीक होने के बावजूद कांग्रेस के पक्ष में प्रचार नहीं करने की घोषणा कर चुके सिद्दिकी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि साउथ बंगाल की छह सीटों पर समझौता हुआ है।

Hand bomb

सूत्रों के मुताबिक अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस से 18 सीटें मांगी थी लेकिन केवल 6 सीटें दी गई हैं। साउथ बंगाल में हावड़ा के बादुरिया, उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम और बीरभूम के मुराराई सीट पर सहमति बनी है। सूचना है कि अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस से उत्तर बंगाल में और 6 सीटों की मांग की है लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अब और अधिक सीटें देना संभव नहीं हो सकेगा।

साउथ 24 परगना में पार्टी कार्यकर्ता के घर से बम बरामद होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि कार्यकर्ता के घर में पुलिस ने बम रख दिया था। मेरे घर भी बम रखे जा सकते हैं।

 

Related News