Monsoon Session 2021: हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित, संसद भवन में टीएमसी का प्रदर्शन

img

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष जासूसी कांड, कृषि कानून और महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आक्रामक है। विपक्षी दल सदन में विरोध प्रदर्शन कर इन मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है।

monsoon session

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक और लोकसभा की 02 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया है। (Monsoon Session 2021)

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) का आज दूसरा दिन दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस जासूसी कांड, नए कृषि कानून और महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर लगातार सरकार पर हमले कर रही है। सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है। वहीँ पीएम मोदी ने पहले ही कहा है कि सरकार जनता से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, परन्तु चर्चा शांति के माहौल में होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जासूसी कांड के बहाने विपक्ष कोरोना और वैक्सीनेशन पर चर्चा से पीछे भाग रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना हमारे लिए राजनीति नहीं, मानवता का मुद्दा है। पीएम ने कहा कि असम, केरल और पश्चिम बंगाल के चुनावों में हार के बाद भी नींद नहीं खुल रही है। कांग्रेस को अपने से अधिक हमारी चिंता है। (Monsoon Session 2021)

बताते चलें कि पेगासस सॉफ्टवेयर जासूसी कांड पर चर्चा के लिए आज भी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और सीपीआई ने राज्यसभा में नोटिस दिया है। वहीँ टीएमसी संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पेगासस सॉफ्टवेयर जासूसी मामले में कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। (Monsoon Session 2021)

उल्लेखनीय है कि कल मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) के पहले दिन संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने पेगासस सॉफ्टवेयर स्कैंडल, कोरोना से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, किसान आंदोलन और के मुद्दे पर हंगामा जमकर हंगामा किया था। गंगामे के चलते सदन में पीएम मोदी मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय भी नहीं करा सके। हंगामों के बीच कई बार दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा।

20 जुलाई 2021 का पंचांग, देवशयनी एकादशी आज, चातुर्मास प्रारंभ, जानें मुहूर्त,

Related News