लॉकडाउन: CM रावत ने 31 मार्च को राहत देने वाला फैसला लिया वापस, 13 घंटे की छूट का किया था ऐलान

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. ऐसे में पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया गया है.  वहीं उत्तराखंड में 31 मार्च को लॉकडाउन में 13 घंटे की छूट नहीं मिलेगी।

बता दें कि शनिवार को लिए गए फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 28 मार्च को घोषणा की थी कि राज्य में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार 31 मार्च को बस चलाएगी। इसके लिए 31 मार्च को लॉकडाउन में 13 घंटे की छूट मिलेगी।

उन्होंने कहा था कि 31 मार्च की सुबह सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक बसों से लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने कल के फैसले को वापस ले लिया है। अब 31 मार्च को लॉकडाउन पहले की तरह ही लागू रहेगा और उसमें कोई छूट नहीं मिलेगी।

कोरोना: इस राज्य की सरकार ऑनलाइन शराब बेचने को तैयार! लोग कर रहे हैं ख़ुदकुशी

Related News