दिल्ली में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, अरविंद केजरीवाल ने जारी किया ये संदेश

img
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के कारण कम हुए कोरोना के आकड़ों के चलते रविवार को एकबार फिर लॉकडाउन बढ़ाने ऐलान किया है। राजधानी में अब 24 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान नियमों में कोई नई छूट नहीं दी गई है।
Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि ‘लॉकडाउन की वजह से यहां रोजाना सामने आने वाले मामलों में काफी गिरावट आई है और यह 6,500 तक पहुंच गया है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में भी काफी कमी आई है और यह 11 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार बार बढ़ा चुके हैं।

ट्विटर अकाउंट से एक संदेश भी जारी किया

इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक संदेश भी जारी किया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘कोरोना ने कहर ढाया हुआ है। लोग बहुत दुखी हैं। ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है। मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है की वे जहां भी हैं, अपने आसपास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें। इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म है।’

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी

 उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ी कमी जरूर आई है। शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में दिल्ली में 6430 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जोकि बीते कई दिनों में सबसे कम है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 337 है जोकि पिछले एक महीने से लगभग वैसी ही बनी हुई है।
ऐसा नहीं है की सिर्फ कोरोना के नए मामलों में ही कमी आई है। बल्कि कोरोना संक्रमण दर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है ये 11.32 प्रतिशत है। जिसके चलते कोरोना का खतरा कुछ कम जरूर हुआ है। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 66,295 पहुंच गई है।
Related News