अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, अब इन लोगों खाते में एक हजार रुपए भेजेगी सरकार

img

नई दिल्ली ॥ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के बैंक खातों में प्रदेश सरकार 1-1 हजार रुपए भेजेगी। जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है।

money in account

इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से हमारे प्रदेश के निवासियों को रहने और खाने की व्यवस्था कराने को लेकर बात हुई है। मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 850 के ऊपर पहुंच गई है। दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में एक दिन में 117 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन्हें मिलाकर इंदौर में CORONA__VIRUS पीड़ितों का आंकड़ा 544 पहुंच गया है। उधर देवास जिले के एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

रतलाम में भी संक्रमितों की संख्या 8 पहुंच गई है, उज्जैन के नागदा से रतालम पहुंचे 3 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। उधर आज इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। CORONA__VIRUS के चलते एक दिन में 6 किसानों से ही खरीदी की जाएगी।

पढ़िएःभारत के इस राज्य से संजीवनी बूटी लाए थे बजरंगबली, गांव वाले आज तक हैं नाराज

Related News