इस देश में लॉकडाउन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, सरकार ने सख्ती के साथ कही ये बात, अगर…

img

कोरोना का कहर दुनियाभर में कहीं कम तो कहीं ज़्यादा होता रहता है, आपको बता दें कि ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बीते 20 दिनों से रोजाना कोरोना (Covid-19) के 1600 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना होने वाली मौतें भी हर दिन बढ़ रही हें. इसे लेकर बड़े शहरों में सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लगा है.

वहीँ लेकिन कुछ शहरों में वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा चुके कर्मचारियों को काम करने की अनुमति है. आपको बता दें कि हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतर आए. ये लोग टीका विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं.इनका कहना है कि एक तो लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है और सरकार ने सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को काम करने की अनुमति दी है, जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैंं.

वहीँ ऐसे में प्रदर्शनकारियों का कहना है की उनके भूखें मरने की नौबत आ जाएगी. दूसरी तरफ, मेलबर्न (melbourne) में तेज हाेते प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां दागीं. इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई. अब तक इसमें 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Related News