‘लॉकडाउन’ ने इस हस्ती को बनाया इतना ‘अमीर’ की अम्बानी को भी छोड़ दिया पीछे

img

नई दिल्ली ।। राधा किशन दमानी हिंदुस्तान के शायद सिर्फ दौलतमंद हैं, जिनकी सम्पत्ति बंदी के बाद शेयर बाजार में आए भारी भूचाल में बढ़ी है इस भूचाल से जहां देश के सबसे अमीर हस्ती मुकेश अम्बानी की दौलत एक तिहाई घट गई, वहीं शिव नाडर, उदय कोटक और गौतम अडाणी जैसे अरबपतियों को फोर्ब्स की विश्व के 100 सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर कर दिया शेयर बाजार के एक निवेशक के रूप में व्यापार की शुरुआत करने वाले दमानी आज अरबपतियों की सूची में हैं यही रफ्तार बरकरार रही तो जल्द ही मुकेश अम्बानी को पछाड़ भी सकते हैं।

रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अम्बानी फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में 44.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें पायदान पह हैं तो वहीं 16 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दमानी 65वें स्थान पर हैं शुक्रवार को बाजार बंद होने पर राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर की थी। बीते 1 वर्ष में उनकी संपत्ति में 416 मिलियन डॉलर (करीब 2,900 करोड़) का इजाफा हुआ है राधाकिशन दमानी की कम्पनी डी-मार्ट के शेयर में अभी भी उछाल बरकरार है।

आपको बता दें कि राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत 1980 के दशक में की थी 20 मार्च 2017 तक राधाकिशन दमानी सिर्फ एक रिटेल कंपनी के मालिक थे लेकिन 21 मार्च की सुबह जैसे उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की घंटी बजाई, वैसे ही उनकी संपत्ति 100 प्रतिशत तक बढ़ गई।

पढ़िए-लाशों का ढेर देखकर सुपर पॉवर अमेरिका हुआ परेशान, शमशान को खाली करने के लिए उठाया ये कदम

Related News