देश में 16 मई तक लॉकडाउन? कई राज्यों ने की ये अपील

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान में 3 मई को लॉकडाउन समाप्त हो रहा हैं। लेकिन लेकिन कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है। हालांकि, मोदी सरकार ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन केंद्र सरकार राज्य के फैसलों पर विचार कर रही हैं।

PM modi

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली समेत 6 बड़े राज्यों ने लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाया जाए। वहीं, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा ने अपने राज्यों के हॉटस्पॉट पर प्रतिबंध को 3 मई के बाद भी जारी रखने के संकेत दिए हैं। वहीं, तेलंगाना ने तो लॉकडाउन को पहले ही 7 मई तक बढ़ा दिया है।

खबर के अनुसा, सरकार इस बार लॉकडाउन का फैसला राज्य सरकारों पर भी छोड़ सकती है। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में केस बहुत कम हैं वहां प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। ऐसे कई राज्य हैं जहां कोरोना केसों की संख्या अभी भी कुछ दर्जन तक सीमित है और ज्यादातर मामले कुछ ही जिलों में सिमटे हैं।

पढ़िएःरमजान पर सरकार का बड़ा फैसला, CORONA के मुस्लिम मरीजों को खाने में दी जाएगी बिरयानी

ऐसे राज्यों को कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य जगहों पर लोगों के घर से निकलने और कामकाज करने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, सामाजिक दूरी व मास्क आदि की अनिवार्यता अभी बरकरार रखी जाएगी। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक पहले की तरह जारी रखी जाएगी।

Related News