पूरे भारत में 30 अक्टूबर तक लगेगा लॉकडाउन? जानें क्या है पूरा माजरा

img

आज तक और एबीपी न्यूज जैसे न्यूज चैनल, समाचार बुलेटिन का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि देश भर में 30 अक्टूबर को लॉकडाउन लगेगा।

Lockdown

वायरल खबर के अनुसार ये दावा करते हुए कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 23 सितंबर से 30 अक्टूबर तक देश में पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है, A1 Bharat News, एक YouTube चैनल ने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर कई थंबनेल साझा किए हैं, जिसमें प्रसिद्ध चैनलों का लोगो है। झूठे समाचार बुलेटिन का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि, जब सरकार की तथ्य-जांच शाखा प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने तथ्य जांच की, तो खबर फर्जी निकली। फेक न्यूज को खारिज करते हुए, पीआईबी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘ए1भारत न्यूज’ नाम का एक यूट्यूब चैनल वीडियो के थंबनेल में लॉकडाउन और स्कूल बंद करने से संबंधित झूठे दावे कर रहा है। ये वीडियो भ्रामक हैं। ऐसे किसी भी वीडियो या उनके भ्रामक स्क्रीनशॉट को शेयर न करें।”

Related News