Log In Gmail: जीमेल के बेकार मैसेज अपने आप हो जाएंगे डिलीट, जानिए पूरी प्रक्रिया

img

गूगल (google) पर आधारित सेवा जीमेल (Log In Gmail) अपने उपयोगकर्ताओं को 15 जीबी स्टोरेज मुहैया कराती है। मगर कभी-कभी अनावश्यक (यूजलेस) मेल के कारण जीमेल का 15GB स्पेस भर जाता है।

Log In Gmail

ऐसे में जीमेल (Log In Gmail) पर नहीं आते है। इस दिक्कत से दो प्रकार से निपटा जा सकता है। एक उपाय अतिरिक्त जगह खरीदना है। इसके लिए आपको प्रतिमाह लगभग 150 रुपए देने होंगे।

दूसरा है अनावश्यक (यूजलेस) मेल को एक-एक करके डिलीट करना। किंतु इस केस में आपका बहुत वक्त बर्बाद होगा। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऑटोमेटिक तरीके से अनावश्यक मेल (Log In Gmail) को डिलीट करने का उपायः-

ऐसे ऑटोमेटिक रिमूव करें अनावश्यक (यूजलेस) मेल 

  • सर्वप्रथम अपने निजी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर जीमेल (Log In Gmail) खोलें।
  • तत्पश्चात सर्च बार विकल्प पर विजिट करें। यहां आपको राइट साइज फिल्टर आइकन नजर आएगा, जिस पर टैप करें।
  • जहां एक बॉक्स खुलेगा, जहां जिस सेवा जैसे एफबी के मैसेज डिलीट करने हैं, तो उसका फिल्टर रेडी करना होगा।
  • इसके बाद आर्काइव सहित कई प्रकार के मेल को डिलीट को करने की सेवा मिलती है।
  • यूजर्स को अपने हिसाब से विकल्प को सेलेक्ट करके Create Filter विकल्प पर क्लिक करना होगा और बाद में ‘डीलिट इट’ सिलेक्ट करें। (Log In Gmail)

Google Play Ptore ने बैन किया ये भयानक ऐप, फौरन करें डिलीट, पांच लाख लोगों ने किया है इंस्टाल

अजब-गजब: धरती पर यहां रहते हैं एलियंस, Google यूजर्स ने किया एक रहस्यमयी डिस्क देखने का दावा

कहीं आपका Google Chrome तो नहीं हो रहा हैक! इस तरह से करिए चेक, वरना हो जाएगी मुश्किल

Apple और Google ने बैन किए 8 लाख से ज़्यादा Apps, वजह बेहद खतरनाक, Mobile से करिए फ़ौरन डिलीट नहीं तो…

भारत को डिजिटल बनाने में मदद करेंगी Google की 5 नई पहल, आपको भी होगा फाएदा

Google के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, ऐसे तय किया अपना सफर

Related News