लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज, शिवराज सिंह चौहान ने अर्पित की श्रद्धांजलि

img
भोपाल, 11 अक्टूबर यूपी किरण। संपूर्ण क्रांति के अगुआ जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी की आज रविवार को 118वीं जयंती है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्र भारत की राजनीति में जिन महान नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायीं, उनमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण का नाम प्रमुख है। उन्होंने अपने विचारों दर्शन तथा व्यक्तित्व से देश की दिशा तय की थी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें स्मरण किया जा रहा है।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नारायण को जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के निरंकुश शासन से उपजे ‘आपातकाल’ के राक्षस को चुनौती देकर सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान करने वाले लोकनायक स्व.जयप्रकाश नारायण की जयंती पर कोटिश: नमन! लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा हेतु लडऩे वाले योद्धा के रूप में आपको सर्वदा याद किया जायेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा ‘संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, महान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकनायक भारत रत्न श्रद्धेय जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें शत-शत् प्रणाम।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश वियजवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा ‘त्याग व सेवा की मूर्ति, एक सर्वमान्य राजनेता और जनसेवक श्री जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर ‘लोक नायक’ को शत-शत नमन।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर नमन करते हुए कहा ‘आपातकाल के विरुद्ध जनांदोलन का नेतृत्व करने वाले, “सम्पूर्ण क्रांति” आंदोलन के प्रणेता, भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर शत-शत नमन। देश के प्रति आपका त्याग और बलिदान हम सबके लिए सदैव  प्रेरणादायी रहेगा।

 

Related News