लोकसभा चुनाव: पूर्वांचल की इन सीटों पर बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन में सीधी टक्कर !

img

नई दिल्ली. पूर्वांचल के 13 संसदीय क्षेत्रों में इस बार का आम चुनाव काफी दिलचस्प होगा। पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों में से 11 पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। एक सीट पर मिर्जापुर में भाजपा से गठबंधन कर अपना दल काबिज रही, एक आजमगढ़ में मुलायम सिंह यादव की जीत से सपा के खाते में गई। हालांकि तब परिस्थितियां उलट थीं। सपा और बसपा दोनों ने अपने प्रत्याशी उतारे थे। मऊ, गाजीपुर और बलिया में अपना प्रभाव रखने वाले अंसारी बंधुओं की पार्टी कौमी एकता दल ने भी उम्मीदवार उतारे थे।

इस बार सपा और बसपा के गठबंधन से पूर्वांचल की 13 सीटों वाराणसी, लालगंज, बलिया, गाजीपुर, घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछली शहर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज और मिर्जापुर पर देश की निगाहें टिकी होंगी। अब बदली परिस्थिति में अंसारी बंधुओं की पार्टी का बसपा में ही विलय भी हो चुका है। ऐसे में इस बार गठबंधन भाजपा को सीधी टक्कर देगा।

गठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए सपा, बसपा के बड़े नेता भी उन सीटों पर खास रणनीति अख्तियार कर रहे हैं, जहां उनका गढ़ रहा है और पिछले चुनाव में नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही पिछले चुनाव में सपा और बसपा के खाते में गये वोटों को जोड़कर भी देखा जा रहा है।

बसपा के खाते में सीट

पूर्वांचल में लालगंज, मछलीशहर, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, सलेमपुर, घोसी से गठबंधन के तहत बसपा प्रत्याशी उतारेगी।

सपा के खाते में सीट

गठबंधन के तहत वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बलिया के सपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Related News