कामाख्या मंदिर के नाम पर लूट, सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए इस तरह हो रहा खेल

img

गुवाहाटी। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए कामाख्या मंदिर के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। माता रानी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है।

kamakhya temple

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते कई महीनों से मां कामाख्या मंदिर का कपाट बंद है। सिर्फ धार्मिक रीति नीति के अनुसार मां की पूजा संपन्न की जा रही है। इसका फायदा उठाते हुए कुछ अपराधी कामाख्या मंदिर दर्शन के नाम पर लोगों से पैसा हड़प रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए लोगों से पैसा लूटने का मामला सामने आया है।

फेसबुक पेज के जरिए बताया गया है कि पैसा देने से ऑनलाइन फेसबुक लाइव के द्वारा देवी मां का दर्शन कराया जाएगा। सोशल नेटवर्किंग साइट द्वारा लोगों को इस प्रकार ठगा जा रहा है।

दिव्य शक्ति पीठ नामक फेसबुक पेज द्वारा बताया गया है कि पहले सितम्बर से ऑनलाइन मां कामाख्या का दर्शन करवाया जाएगा और इस प्रकार अफवाह फैल गयी है। इसको देखते कामाख्या मंदिर संचालन समिति आश्चर्य में पड़ गई है।

मंदिर संचलन समिति ने बार-बार लोगों से इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। कामाख्या देवालय संचालन समिति कोरोना संक्रमण के चलते विख्यात अंबुबासी मेला, देवधानी उत्सव के साथ विभिन्न उत्सवों को रद्द कर दिया है। ऐसे में कामाख्या संचालन समिति सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा लोगों को लूटने के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करने जा रहा है। इसके पहले भी कामाख्या मंदिर को लेकर विभिन्न समय में अपराधी तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैलाते रहे हैं जिसके बारे में मंदिर प्रबंधन में पुलिस को अवगत कराया था।

Related News