जानें फिल्म Lord of the rings से जुड़ी 3 खास बातें

img

अमेज़न की ‘Lord of the rings: The Rings of Power’ का पहला टीज़र आखिरकार सामने आ ही गया। ये सोटरी जे.आर.आर. टॉल्किन की रुमानी और फैंटेसी वर्ल्ड व शक्तिशाली रिंग्स से पहले की है। टॉकिन की बुक पर बेस्ड द लॉर्ड ऑफ रिंग्स फिल्म के तीनों पार्ट ने लोगों को एक अलग ही जगत की सैर करवाई थी। आईये जानते हैं इसे जुड़ 3 खासे बातें के बारे में।

Lord of the rings
Lord of the rings

पहली बात- ये फिल्म (Lord of the rings) जे.आर.आर. टॉल्किन की लिखी फैंटेसी फिक्शन नॉवेल पर आधारित मूवी है। मूवी की स्टोरी एक काल्पनिक जगह, मिडिल अर्थ में स्थापित थी। ये स्टोरी 19 रिंग्स (अंगूठी) की है। जिनके पास ये रिंग्स होती हैं वो अपनी जाति के लोगों पर राज करते हैं। जिसे शक्ति की रिंग्स भी कहते हैं। इन 19 रिंग्स में से कुछ रिंग्स ऐल्स समाज के लोगों को, कुछ बौनों को और कुछ इंसानों को दे दी जाती है।

दूसरी बात- तो वहीं एक अंगूठी और बनाई जाती है। सबसे शक्तिशाली अंगूठीय़ जिसमें सारी दुष्टता, क्रूरता और हर एक समाज पर राज करने की पॉवर होती हैं. इसे बनाता है डार्क लॉर्ड सॉरोन. इसी अंगूठी को तबाह करने की स्टोरी है Lord of the rings.

तीसरी बात- ये कहानी ढेर सारे ट्विस्ट टर्न व रोमांच से भरी है. मूवी के तीनों पार्ट में तरह-तरह के किरदार और अजीबो-गरीब क्रिएचर्स स्टोरी का हिस्सा बन जाते हैं। ये मूवी दुनिया भर में काफी मशहूर है।

 

Related News