हैदराबाद से मैच तो हार गए लेकिन RCB ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड!

img

सोमवार का दिन गेंदबाज़ों के लिए बेहद ख़राब रहा। आरसीबी और एसआरएच के बीच मैच में 40 ओवर में 549 रन बने। ट्रैविस हेड के शतक (102) और हेनरिक क्लासेन (67) और अब्दुल समद (नाबाद 37) के सहयोग से सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। 

चुनौती का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक के 83, फाफ डु प्लेसिस के 62 और विराट के 42 रनों की बदौलत बैंगलोर 262 रनों तक पहुंच गई। बेंगलुरु की टीम मैच तो हार गई लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक अजीब और शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

इस मैच में आरसीबी के 4 गेंदबाजों ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। विजयकुमार वैश्यक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल टीम में चार गेंदबाज थे। इन चारों ने मैच में 235 रन दिये। इन चारों गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाये। यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड साबित हुआ। न सिर्फ आईपीएल बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही टीम के 4 गेंदबाजों ने एक मैच में 50 या उससे ज्यादा रन दिए हों।

मैच में चारों गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • राइस टॉपले- 68 रन (1 विकेट)
  • विजय वैशाख- 64 रन
  • लॉकी फर्ग्यूसन- 52 रन (2 विकेट)
  • यश दयाल- 51 रन
     
Related News